शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक तथा आई.डी.बी आई बैंक के आवेदकों को बुलाया गया।
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राज्य सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स, असंगठित सेवा क्षेत्र श्रेणी के युवा एवं पंजीकृत बेरोजगारों के आर्थिक सम्बल के लिये प्रारम्भ की गई इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत बैंकों में लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिये नगर परिषद कार्यालय में बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।
नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया की स्वायत शासन विभाग के निर्देशक के निर्देशों की पालना में दिनांक 23 फरवरी 2022 से 4 मार्च 2022 तक नगर परिषद कार्यालय में बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ उक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
शुक्रवार को आयोजित शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा, आई.डी.बी आई एवं केनरा बैंक के आवेदकों को परिषद कार्यालय में बुलवाकर बैंक के प्रतिनिधियों के माध्यम से आवेदन पत्रों के निस्तारण की प्रक्रिया हेतु आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए गए तथा स्वीकृति एवं वितरण हेतु निर्देशित किया गया। शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा के 70, केनरा बैंक 16 तथा आई.डी.बी आई बैंक के 26 आवेदकों को परिषद कार्यालय में बुलवाया गया। बैंक आफ बड़ोदा द्वारा 11 आवेदकों के ऋण स्वीकृत किए गए जिन्हें नगर परिषद सभापति अशोक टाक एवं नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा द्वारा स्वीकृति पत्र आवेदकों को वितरित किये गए।
शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा के रवि जोशी, आई.डी.बी आई बैंक के संतोष अम्बवानी एवं केनरा बैंक के मनीष रेनवाल सहित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अशोक त्रिपाठी एवं सुनील यादव उपस्थित थे ।