राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। विधिक सहायता शिविर का आयोजन राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ तहसील में किया गया। शिविर में दिपेश पारीख ने छात्रों को विधिक शिक्षा को जनउपयोगी बनाये जाने तथा उन सभी व्यक्तियों को जिन्हें उचित विधिक सहायता प्राप्त हो इस प्रकार का वातावरण बनाये जाने की आवश्यकता बताई, कुम्भलगढ़ तालुका विधिक सेवा समिति की सचिव दिपीका यादव ने ताल्लुका विधिक सेवा समिति की कार्य प्रणाली को एवं उसकी उपयोगिता को छात्रों एवं ग्रामीणों को विस्तार से बताया एवं न्यायालय परिसर में उक्त विधिक सेवा समिति का कार्यालय स्थित होने की भी बात की जिसमें कोई भी व्यक्ति जिसे विधिक सेवा समिति से सहायता की आवश्यकता हो वह सम्पर्क कर सकते है।
नाथद्वारा विधि महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार ने विधिक सहायता शिविरों की महत्ता एवं आवश्यकता पर विचार व्यक्त करते हुए नाथद्वारा विधि महाविद्यालय में संचालित “लीगल एड क्लिनिक” के बारे में जानकारी देते हुए सभी छात्रों एवं ग्रामीणों को इस सुविधा से लाभान्वित होने पर बल दिया। विधि महाविद्यालय कि आचार्या नेहा वर्मा ने सभी विधि के विद्यार्थियों को विधिक जागरूकता समाज में बढ़ाने के लिए प्रेरित किया, आचार्या निधि जैन ने विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित लोक अदालतों एवं स्थायी लोक अदालतों की कार्य प्रणाली, महत्व एवं आवश्यकता को विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम में छात्रा यामिनी व्यास ने छात्राओं से सम्बन्धित एक कविता का वाचन किया एवं छात्र हर्षित जैन ने दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले यातायात नियमों को समझाया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा निशिता गढवाल एवं यामिनी व्यास ने किया और कार्यक्रम के अन्त में सभी का आभार आचार्य श्री नरेन्द्र नारायण शर्मा नें व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. राघवेंद्र सिंह भदौरिया सहित विधि महाविद्यालय के छात्रों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया।