नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। दिनांक 28.02.2022 को उपली ओडन स्थित नाथद्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. देशबंधु जोशी थे, कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्थान के प्रबंध निदेशक श्री दीपेश पारीख ने मार्ल्यापण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी, संकाय सदस्य एवं प्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि द्वारा ‘First step of Science-observation’ पर पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन दी गई, जिसके द्वारा विद्यार्थियों का विज्ञान में अवलोकन का संबंध एवं महत्व समझाया गया। इसके साथ ही प्राचार्या महोदया ने भी विद्यार्थियों के साथ सर सी.वी.रमन के जीवन परिचय कि एक पीपीटी साझा कि जिसमें सर सी.वी.रमन के जीवन परिचय के कुछ अनसुने वाकिये थे। कार्यक्रम का संचालन प्राणी-शास्त्र विभागाध्यक्ष श्री शिवेन्द्र सिंह ने किया।