गाँव व ढाणियों के परिवार होंगे लाभांवित
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। रेलमंगरा में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राष्ट्रसहना आजाद की अध्यक्षता में इन्टीग्रेटेड अप्रोच कैम्प के क्रियान्वयन के लिये खंड स्तर पर तैयार बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कैंप से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक चर्चा की गई तथा दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में रेलमंगरा ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों के साथ ही खंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश रेगर उपस्थित थें।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मार्च माह में प्रत्येक राजस्व गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र पर इन्टीग्रेटेड अप्रोच के साथ केंप आयोजित करेगा। इससे पहले आशा, सीएचए, स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांवो में सर्वे कर सम्बन्धित पात्र लाभार्थी परिवारों को सेवाओं हेतु प्रेरीत करेंगे। यह जानकारी देते हुए डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने कहा की इसका उदे्श्य विभाग अन्तर्गत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाने के साथ ही आमजन को लाभान्वित करना है। इन कैम्पस में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचितों का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन, कोविड वैक्सीनेशन, विकलांगता प्रमाण पत्र, सिलिकोसिस स्क्रीनिंग, गैर संचारी रोगों का सर्वे और जांच, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी सेवओं और नियमित टीकाकरण की सेवओं से आमजन को लाभांवित किया जाएगा।
इन्टीग्रेटेड अप्रोच अभियान के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिये खंड स्तर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में पर्यवेक्षण किया जायेगा। वहीं जिला स्तर से भी अधिकारीयों को ब्लॉक आवंटित किए गये है, जिससे अभियान को सुगमता के साथ संचालित किया जा सके।