राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला प्रभारी मंत्री व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, देवगढ़ खेल मंत्री अशोक चांदना क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने शनिवार को फीता काटकर देवगढ़ में किया राजीव गांधी खेल स्टेडियम का लोकार्पण।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री आंजना ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों एवं क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह में खेल व सूचना जनसंपर्क राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि खेलों से मनुष्य का शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है और हमारी सरकार प्रयास कर रही है कि खेल में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें और आगे बढ़ाएं और प्रोत्साहित करें। भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा और यहां आमजन को सभी सुविधाएं मिले व उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहकर कार्य करता रहूंगा।
इस अवसर पर नगर पालिका देवगढ़ के अध्यक्ष शोभालाल, नगरपालिका के सभी पार्षद गण, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, उपखंड अधिकारी देवगढ़ सी.पी वर्मा तहसीलदार व विकास अधिकारी दलपत सिंह व अन्य आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।