नाथद्वारा। नाथद्वारा नगर में कोरोना मामलों में वृद्धि के बाद एक बार फिर नो मास्क नो एंट्री कार्यक्रम के तहत नगर पालिका प्रशासन द्वारा मास्क वितरत व चालान बनने के लिए टीमों का गठन किया गया है ।
वहीं बढ़ते कोरोना मामलों के बाद किए गए निर्णय अनुसार नगर में चार स्थलों पर व सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने आने वाले लोगों के चालान बनाने का कार्य भी किया जा रहा है , जिसके लिए बस स्टैंड आइकोनिक गेट, लालबाग, तेलियों का तालाब, चौपाटी व रसाल चौक के अलावा एक मोबाईल टीम का भी गठन किया गया है।
सभी टीमों को व्यक्तियों व दुकानों, प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही के लिए आदेश जारी किए गए है ।
कल देर शाम तक टीमो द्वारा कुल 8300 रु के 28 चालान बनाए गए ।