पाली। मेडिकल कॉलेज पाली के 19 स्टूडेंट्स की तबियत देर रात बिगड़ने के बाद सभी को बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में लाया गया। इमरजेंसी डॉक्टर ने जांच कर इलाज शुरू किया।
सभी मेडिकल स्टूडेंट्स में एक जैसे लक्षण होने से कोरोना का अंदेशा जताया गया। छह स्टूडेंट्स को भर्ती कर लिया गया, शेष को मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में ही आइसोलेट किया गया है। आज मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल अपनी टीम के साथ स्टूडेंट्स के हाल पूछने पहुंचे साथ ही डॉक्टर्स ने चेक भी किया। सभी स्टूडेंट्स की स्क्रीनिंग के साथ सैंपल भी लिए गए।
मेडिकल कॉलेज के कुछ स्टूडेंट्स की दो तीन दिन से तबियत ठीक नहीं थी. कल रात को सभी की तबियत बिगड़ने पर बांगड अस्पताल लाये गए। जांच के बाद 6 स्टूडेंट्स ही भर्ती हुए शेष ने इनकार कर दिया और हॉस्टल में ही आइसोलेट हुए। सभी स्टूडेंट्स को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।अभी 28 दिन पूरे नहीं हुए और दूसरी डोज लगनी बाकी है।