राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। होली के एक दिवस पूर्व आर.के चिकित्सालय के पालना गृह से प्राप्त नवजात बालिका के स्वास्थ्य जांच के बाद डिस्चार्ज किया गया बालिका पूर्ण स्वस्थ है। इस अवसर पर चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित की गाड़ी से चिकित्सालय के नानालाल कुमावत के द्वारा शिशु गृह छोड़ा गया इससे पूर्व नर्स आशा वर्मा के द्वारा आरती की गई व पूजन कर विदा किया गया।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल, डॉ. ललित पुरोहित, डॉ.सारांश सम्बल, शिशु गृह के प्रकाश सालवी, आया रोशनी व नर्स प्रेमलता रेगर, दीप्ती, अदिति वर्मा, नर्बदा, यशोदा श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। बालिका के शिशु गृह पहुँचने पर बाल कल्याण समिति की सदस्या रेखा गुर्जर व आया रोशनी के द्वारा स्वगत किया गया।
शिशु गृह में ढूंढ का कार्यक्रम रखा गया जिसमें किशोर न्याय बोर्ड की प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट ममता व सदस्य शीतल नंदवाना, शैतान सिंह हिडोनिया व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल, सदस्य हरजेन्द्र सिंह चौधरी, बहादुर सिंह चारण, परिवीक्षा अधिकारी विकास खटीक व कॉर्डिनेटर प्रकाश सालवी उपस्थित रहे।
प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट ने कहा कि नवजात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है व ढूंढ का कार्यक्रम गृह में आयोजित करना नवाचार है व यह अच्छा सन्देश देता है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल ने बताया कि बालिकाओं को विधिनुसार प्रक्रिया पूर्ण कर लिगल फ्री किया जाने के बाद उन्हें कारा पोर्टल के माध्यम से एडॉप्शन की प्रक्रिया में लिया जाएगा जहा से पूर्व में जिन परिजनों ने एडॉप्शन के लिए एप्लिकेशन ऑनलाइन फाइल की है उन्हें दिया जाता है। जो विधिक अधिकार प्रदान करते है बालक के लालन-पालन पोषण व भविष्य के लिए। सदस्य रेखा गुर्जर ने बताया कि पूर्व में भी इस प्रकार एडॉप्शन में शिशु को दिया है जो स्वस्थ व कुशल है।