नाथद्वारा। नाथद्वारा नगर स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर में होली के पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं । लेकिन अभी बढ़ते कोरोना मामलों के चलते होली व डोल उत्सव पर केवल मनोरथीयों को ही दर्शन करवाए जाएंगे, आम दर्शनार्थियों को 27 से 29 तारीख तक दर्शन नहीं कराए जाएंगे ।
मुख्य निष्पादन अधिकारी ने बताया कि राजस्थान राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों व नगर मे कोविड संकमण के मामलो̇ में वृद्धि हुई है जिससे नगर की जनता के साथ वैष्णवो, मंदिर कर्मचारियों और सेवावालों व सुरक्षा गार्ड की भी जान माल का खतरा है
इसके साथ कि सरकार द्वारा जारी Guidelines, Advisory को ध्यान में रखते हुए 27/03/2021 से 29/03/2021 तक दर्शनों में, मनोरथी वैष्णवों के अलावा किसी अन्य को प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।
27/03/2021 व 29/03/2021 को केवल मंगला, राजभोग, भोग-आरती, व शयन के दर्शनों में व 28/03/2021 को केवल मंगला के दर्शन में प्रीतमपोल द्वारा से प्रवेश दीया जा सकेगा, लाल दरवाजा व लक्ष्मी विलास द्वारा से प्रवेश बंद रखा जाएगा ।