नाथद्वारा। नाथद्वारा नगर में जिला कलेक्टर के आदेश के बाद स्थानीय नाथूवास चौराहे पर अस्थाई निगरानी चौकी की स्थापना की जाएगी । जहां पुलिस विभाग के साथ ही चिकित्सा विभाग और राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे व 6 राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच करेंगे ।
तहसीलदार बृजेश गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश जारी किया है कि महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, पंजाब , हरियाणा व मध्यप्रदेश से आने वाले यात्रियों की यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पूर्व की रिपोर्ट देखने के बाद ही नगर में प्रवेश दिया जाए, इसके लिए नाथूवास चौराहे पर एक चौकी का निर्माण किया जाएगा ।
वहीं स्थानीय निवासियों से भी अपील है कि कोरोना गाइडलाइंस की पालना करे, मास्क लगाए और बिना आवश्यक कार्य घरों से बाहर नही निकले साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर दो गज की दूरी की पालना करें ओर कोरोना की रोकथाम में प्रशासन का सहयोग करे ।