नाथद्वारा। नाथद्वारा नगर में कोरोना मामलों में वृद्धि के बाद एक बार फिर नगर पालिका प्रशासन द्वारा मास्क वितरत व चालान बनने की कार्यवाही की जा रही है । नगर में बढ़ते कोरोना मामलों के बाद सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने आने वाले लोगों व दुकानदारों के चालान बनाने का कार्य किया जा रहा है ।
राजस्व प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि नगर के बस स्टैंड आइकोनिक गेट, लालबाग सब्जी मंडी, नया रोड , गांधी रोड पर चालान बनाने का कार्य किया गया जिसमे 44 चालान बना कर कुल 8700 रु वसूले गए है और 245 मास्क का वितरण किया गया है वहीं नगर में पांच टीमो द्वारा विभीन्न स्थलों पर बिना मास्क गुमाने वाले व व्यापारिक प्रतिष्ठान पर बिना मास्क पाए जाने वालों के खिलाफ चालान बनाने व समझाइश कर मास्क वितरण करने का कार्य किया रहा है ।