टोल टैक्स में 10 से 15 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब आपकी जेब पर और खर्च बढ़ने वाला है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल टैक्स में 10 से 15 फीसदी तक की अतिरिक्त बढ़ोतरी की है।
जिसकी दरें 1 अप्रैल, 2022 रात्रि 12 बजे से लागू हो जाएंगी। टोल टैक्स में बढ़ोतरी के बाद अब आपको नेशनल हाईवे पर सफर करने के लिए 10 से 65 रुपए तक अतिरिकत चार्ज देने होंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल टैक्स में 10 से 65 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। छोटे वाहनों के लिए 10 से 15 रुपए जबकि कामर्शियल वाहनों के लिए 65 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।