राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राजस्थान दिवस के अवसर पर कांकरोली में भव्य व रंगारंग शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चैधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुशल कुमार व अन्य ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों ने राजस्थानी लोकगीत पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में इस अवसर पर नगर परिषद सभापति अशोक टॉक उपखंड अधिकारी राजसमंद डॉ. दिनेश राय, डीपीएम, राजीविका सुमन अजमेरा, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, अल्पसंख्यक अधिकारी गोपाल जीनगर, डीपीएम, राजीविका सुमन अजमेरा आदि व आमजन मौजूद रहे।