राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने बुधवार को पंचायत समिति सभागार देवगढ़ में ग्रीष्मकालीन मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल सम्बंधित समस्याओं को लेकर व अन्य अधूरे पड़े कार्यों के अंतर्गत सभी प्रशासनिक अधिकारियों व सरपंचगणों के साथ विधायक समीक्षा बैठक ली।
इस अवसर पर आमजन की समस्याओं को ध्यान में नजर रखते हुए पेयजल सम्बंधित अनेकों महत्वपूर्ण निर्णय लिए। जलदाय विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले समय मे गर्मी को देखते हुए हमें अभी ही व्यापक इंतजाम करते हुए यह सुनिश्चित करना पड़ेगा ताकि कोई भी व्यक्ति कोई भी परिवार पानी की दिक्कत ना रहे।
जिससे आमजन परेशान होता और उसको कही मुश्किलों का सामना करना पड़ता इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों व सरपंचगणों को सरकारी टैंकर से पानी की आपूर्ति करने व जहां ज़्यादा पानी की जरूरत है वहां नई बोरिंग स्थापित करने के आदेश दिए जिससे आमजन को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
उन्होंने बैठक के दौरान सभी अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन जल योजनाओं के कुंए में पानी होने पर अगर टंकी निर्माण में समय लगता है तो वहा कुंए से गांव में पाईप लाईन द्वारा सप्लाई सुचारू करें व जहां.जहां पेयजल की कमी हो वहां तुरन्त टैंकर से सप्लाई शुरू करें।
उन्होनें अब तक के जो भी पिछले अधूरे पड़े कार्य है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के लिए ठेकेदारों को पाबंद करे ताकि अधूरे पड़े विकास कार्यों को गति मील सके व समय पर पूर्ण हो सकें। इस दौरान भीम एसडीएम बीडीओ तहसीलदार देवगढ़ एसडीएम बीडीओ तहसीलदार देवगढ़ प्रधान प्रतिनिधि व भीम देवगढ़ सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी व कमर्चारी एवं समस्त सरपंचगण उपस्थित रहें।