राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद पर जिला कारागृह का औचक निरीक्षण कर विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
श्री वैष्णव, ने बताया कि “पहला सुख निरोगी काया” शरीर का स्वस्थ्य होना अत्यंत आवश्यक है क्योकि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है इसलिए हमें नियमित व्यायाम, योगाभ्यास, ध्यानयोग करना चाहिए तथा संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए।
इस अवसर पर श्री ललित साहु, पैनल अधिवक्ता ने शारीरिक स्वस्थ के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया एवं डा दीपक शर्मा ने स्वस्थ्य जीवन जीने के लिये आवश्यक टिप्स दिये एवं साथ ही बंदियों का स्वास्थ्य जांच की।
इसी के साथ श्री वैष्ण्व ने कारागृह का औचक निरीक्षण किया। वक्त निरीक्षण कारागृह में 193 बंदी निरूद्ध मिलें जो कारागृह की बंदी क्षमता से लगभग चार गुने अधिक है। श्री वैष्णव ने क्षमता से अधिक बंदियों को अन्यत्र कारागृह में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये।
नवीन प्रवेशित बंदियों से संवाद किया गया 4 बंदियों ने पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त नहीं होना बताया जिस पर उक्त बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता को आवेदन भरवाया गया। वक्त निरीक्षण बंदियों को शाम का भोजन तैयार किया जा रहा था जिसकी गुणवता की जांच की गयी। निरीक्षण के दौरान श्री वैष्णव द्वारा भोजन व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था इत्यादि की गहनता से जांच की गई।