नाथद्वारा(दिव्य शंखनाद)। राजसमन्द कोरोना महामारी के दौरान जमीनी स्तर पर कई संस्थान, भामाशाह व व्यक्तियों के द्वारा सेवा कार्य किये गए इस दौरान राजकीय कर्मचारियों के द्वारा भी पूरी जिम्मेदारी निभाई गई इसमे चिकित्सकों की व नर्सिंग स्टाफ की विशेष भूमिका रही।
इसके अलावा गरीब बच्चो के भोजन, ब्लड की व्यवस्था, इलाज,आंखों की जांच व ऑपरेशन, शिक्षण सामग्री समेत सेवा कार्य किये गए। कोविड कि तीसरी लहर के बाद लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 (सम्भाग 13) के संभागीय अधिवेशन “अनुभूति-2022” रविवार देर शाम को उदयपुर में आयोजित किया गया जिसमें रीजन के 15 क्लबो के द्वारा सहभागिता की गई।
कार्यक्रम में रीजन अध्यक्ष लायन विष्णु सुहालका, प्रान्तपाल संजय भंडारी, उप प्रान्तपाल लायन संजय तोषनीवाल, पूर्व प्रान्तपाल लायन अनिल नाहर जोन चेयरमैन लायन दिलीप कसेरा व होस्ट क्लब लायन्स क्लब एलीट समेत राजसमन्द जिले के एक मात्र लायन्स क्लब वल्लभा श्री नाथद्वारा भी सम्मिलित रहा। रीजन अध्यक्ष व प्रान्तपाल के द्वारा लायन्स क्लब वल्लभा श्री नाथद्वारा के सदस्य लायन डॉ. बाबूलाल जाट को “पीड़ित मानव की सेवा” के तहत विशेष सेवा सम्मान दिया गया।
उनके द्वारा कोविड काल मे तथा गुजरात से बस में आये एक दल के परिवार की महिला की तबियत ज्यादा खराब होजाने पर मार्ग में उनको जीवन रक्षक इलाज दिया जिससे उनको राहत मिली।
रीजन कॉन्फ्रेंस में अंधता निवारण में विशेष कार्य करने व बालको के कार्य करने पर लायन कोमल पालीवाल का भी सम्मना किया गया तथा श्रेस्ठ जोन चेयरमैन का सम्मान लायन दिलीप कसेरा को दिया गया।
कॉन्फ्रेंस में विशिष्ट अतिथि पूर्व मल्टीपल अध्यक्ष लायन द्वारका प्रसाद के द्वारा सभी क्लबो को उनके सेवा कार्य से सम्मानित किया गया इस दौरान श्रेस्ठ बेनर प्रजेंटेशन, विशेष कार्य उपलब्धि, स्थाई सेवा कार्य, बेस्ट कोषाध्यक्ष, बेस्ट क्लब के भी सम्मना दिए गए।