उदयपुर (दिव्य शंखनाद)। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में स्पीक मैके के तत्वाधान में प्रख्यात कत्थक कलाकार मोनिशा नायक ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम में श्री मोहम्मद नाजिम ने हारमोनियम एवं तबला पर संगत दी एवं प्रियंका कुमारी ने पढ़ंत की। विद्यालय के प्राचार्य संजय दत्ता ने सभी कलाकारों का माल्यार्पण एवं पुष्पगच्छ से स्वागत किया।
मोनिशा ने आरंभ सूर्य स्तुति, शुद्ध कथक में उठान, आमद एवं परन प्रस्तुति दी तत्पश्चात कृष्ण ठुमरी एवं भ्रमरी द्वारा कार्यक्रम का समापन किया। नाट्य शास्त्र से नृत्य का आरंभ बताते हुए हस्त मुद्रा तथा नृत्य की प्राचीन सभ्यता का परिचय दिया।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा सलमा आफरिन हुसैन एवं यशी जैन ने किया, संयोजन गरिमा जोशी विभागाध्यक्ष संगीत विभाग एवं प्रेमशंकर ने किया।