राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। दि क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आज समारोहपूर्वक 16वां स्थापना दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत सी.बी.ए. के निदेशक शिवहरि शर्मा व प्रशासिका शीतल गुर्जर द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा किया तथा कई प्रस्तुतियां दी। साथ ही विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को व्यक्त करते हुए बताया कि यह उनके लिए एक विद्यालय ही नही अपितु एक परिवार है। कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यालय के निदेशक शिवहरि शर्मा ने विद्यालय परिवार की शुरूआत से लेकर आज तक के सफर को संक्षिप्त में बताया। शर्मा ने कहा कि सन 2007 में 123 विद्यार्थियों के साथ शुरू हुआ विद्यालय आज वटवृक्ष की तरह फैलता ही जा रहा है।
सी.बी.ए. की नींव ही इस सोच के साथ रखी गयी कि विद्यार्थी पढाई तो करें ही साथ ही स्वयं का बहुआयामी विकास करते हुए देश के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित हो तथा सदैव अपने देश, माता-पिता व समाज की सेवा हेतु तत्पर रहे। विद्यार्थी ही समाज को बदल सकता है क्योंकि इस उम्र में जो उसे सिखाया जाएगा वही आने वाली पीढियों में स्थानान्तरित होगा।
स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय में हुई विविध प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रशासिका शीतल गुर्जर ने अपने उद्बोधन में समस्त अभिभावकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों तथा उन समस्त लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया जिन्होंने सी.बी.ए. पर भरोसा किया।
कार्यक्रम का संयोजन चेतना शर्मा ने किया व संचालन पायल राणावत तथा स्नेहा चुण्डावत ने किया।