राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। रिजर्व बैंक के नए आदेश के बाद अब बैंकों की टाइमिंग बदल गई है। अब बैंक सुबह 9 बजे से अपना कामकाज शुरू करेंगे।
इससे पहले बैंकों के खुलने की टाइमिंग प्रात: 10 बजे से थी। हालांकि बैंक के बंद होने के समय में किसी प्रकार को कोई बदलाव नहीं हुआ है। बैंक पहले की तरह ही 4 बजे बंद होंगे। ऐसे में अब ग्राहकों को बैंक में कामकाज के लिए 1 घंटा अतिरिक्त मिलेगा। बैंकों की यह बदली टाइमिंग देश के 7 सरकारी बैंकों और 20 से अधिक प्राइवेट बैंकों पर लागू होगी। इसके साथ ही सहकारी बैंकों में भी सुबह 9 बजे से कामकाज शुरू होगा।
RBI ने पिछले सप्ताह आदेश जारी किया था। इसके तहत रेगुलेटेड मार्केट वाले बाजार कारोबार के समय में भी बदलाव किया गया है। यानी आज से विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव्स, रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स में रेपो सहित विदेशी मुद्रा FCY)/ भारतीय रुपया INR) ट्रेड्स जैसे RBI विनियमित बाजारों में ट्रेडिंग अपने पूर्व-कोविड समय यानी सुबह 10 बजे के बजाय 9 बजे सुबह से शुरू होंगे। यह कारोबार दोपहर के 3:30 बजे तक चलेगा। इसके पहले कारोबार सुबह 10:00 बजे से दोपहर के 4:00 बजे तक चलता था।