उदयपुर(दिव्य शंखनाद)। उदयपुर/स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की कार्य प्रगति, फंड के ट्रांसफर व उपयोग, उपयोगिता प्रमाण पत्र, एडवाइजरी मीटिंग, फ्रेमवर्क, आउटपुट, इंटर्नशिप व परफार्मेंस के आधार पर शहर विकास मंत्रालय की ओर से जारी रैंकिंग में उदयपुर ने दूसरा स्थान पाया है।
देश की 100 स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में उदयपुर ने पहली बार दूसरा स्थान हासिल किया है. फरवरी की रैकिंग में उदयपुर तीसरे स्थान पर था। मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग में सूरत शहर 128.80 अंक के साथ नंबर पहले और 122.88 अंक के साथ उदयपुर दूसरे नंबर, 120.39 अंक के साथ आगरा तीसरे नंबर पर रहा।
उदयपुर ने रैंकिंग में जयपुर, कोटा और अजमेर को पीछे छोड़ दिया। जयपुर 7वें, कोटा 16वें व अजमेर 18वें नंबर पर रहा।