राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। दिनांक 14 मई, 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी हेतु अनंत भंडारी, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद की अध्यक्षता में 20 अप्रैल, 2022 को समय 12:30 P.M. पर न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण के साथ जिला एवं सेशन न्यायाधीश के अवकाशागार में बैठक का आयोजन किया गया।
श्री जितेन्द्र गोयल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) ने जानकारी दी कि उक्त बैठक में श्री अनन्त भण्डारी अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द ने सभी न्यायिक अधिकारीगण से इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक प्रकरणों के रैफरल बढाये जाने एवं अधिक से अधिक प्रकरणों का राजीनामें से निस्तारण हेतु निर्देष प्रदान किये।
राष्ट्रीय लोक अदालत रैफर किये गये प्रकरणों में प्री-काउंसलिंग/ग्राम पंचायत स्तर पर डोर टू डोर प्रिकाउसंलिंग करवाये ताकि प्रकरणों का अधिक से अधिक निस्तारण हो सके एवं उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सफल हो सके। बैठक में जिला मुख्यालय पर पदास्थापित समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहें एवं तालुका मुख्यालय पर पदास्थापित न्यायिक अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से शामिल हुये। बैठक के पश्चात् से भंडारी ने अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन कर अधिवक्तागण को लोक अदालत के सफल आयोजन में सकारात्मक सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित किया।