राजसमंद, 23 अप्रेल। नगर के कमला नेहरू हॉस्पीटल परिसर में ब्लॉक हैल्थ मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार प्राप्त किया। वही मेले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अन्तर्गत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मेले का शुभारम्भ कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी हरि सिंह राठौड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी एवं नगर परिषद् के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल पंचोली एवं जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने किया। मेले में आये लोगो को सम्बोधित करते हुए हरिसिंह राठौड़ ने कहा की राज्य सरकार गांव स्तर तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओ को सुदृढ कर रही है, प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योज योजना में करवाना चाहियें। उन्होंने कहा अब सभी चिकित्सा संस्थानो में ओपीडी एवं आईपीडी सुविधा बिल्कुल निःशुल्क प्रदान कि जा रही है जो हम सभी के लिये किसी वरदान से कम नही है।
ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सेवायें बहूत सराहनीय रही है। कोविड प्रबंधन में प्रदेश ने पूरे देश में एक मिसाल प्रस्तुत की है। हमे राज्य सरकार की महत्वपूर्ण चिकित्सकीय योजनाओं को ग्रामीणो को बताना होगा जिससे सभी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी योजनाओं का लाभ ले सकें। इससे पहले नगर परिषद के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल पंचोली ने विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य मेलो की सराहना की तथा कहा की इन मेलो को माध्यम से चिकित्सा सेवाओं के साथ ही आमजन को विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है जिससे निश्चित ही सभी लोगो लाभ मिलेगा।
इससे पूर्व बीसीएमओ डॉ राजकुमार खोलिया ने सभी अथितियो को मेले में विभिन्न कार्यक्रमो के तहत लगाई स्टॉल्स का अवलोकन करवाया तथा कार्यक्रमो एवं योजनाओं के बारे जानकारी दी। आभार सीएचसी कांकरोली के प्रभारी डॉ भुपेश परतानी ने व्यक्त किया। मेले में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा का रजिस्ट्रेशन एवं पॉलिसी रिन्यू, गैर संचारी रोगो की रोकथाम के लिये ब्लड एवं शुगर की जांच, मातृ स्वास्थ्य के तहत गर्भवती महिलाओं का पंजीचन एवं प्रसव पूर्व जांच, शिशुओं की स्वास्थ्य जांच, कोविड टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण, मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दन्त रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच, रक्तदान करवाने के साथ ही आमजन से अंगदान व नैत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरवाए गए।