नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। स्थानीय दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा छात्राओं हेतु जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
सीबीए की अनिशा अग्रवाल व नेहल कोठारी ने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढाते हुए सकारात्मक समझ विकसित करना, स्वास्थ्य के जुडे अंधविश्वासों पर विश्वास न करते हुए वैज्ञानिक आधार पर तथ्यों को समझना था।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजसमन्द महिला थाना की वृत्त निरीक्षक संगीता बंजारा व डॉ. सरगम पोखरा उपस्थित थी साथ ही विशिष्ट अतिथ के रूप में सीबीए की प्रशासिका शीतल गुर्जर थी। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा ने की। महिला थाना कॉस्टेबल सीता शर्मा भी साथ रहीं। सेमिनार के दौरान सीआई संगीता बंजारा ने छात्राओं को ‘गुड टच-बेड टच’ से सम्बन्धित जानकारी दी तथा छात्राओं के साथ होने वाली दुर्घटनाओं से अवगत करवाते हुए उनसे बचने के लिए उपायों को साझा किया।
साथ ही पीपीटी व विडियों के माध्यम से बालश्रम, चाईल्ड अब्युज, साइबर क्राईम तथा मानव तस्करी से जुडे कानुनी प्रावधानों के बारे में चर्चा करते हुए भारतीय संविधान की विभिन्न धाराओं तथा हेल्पलाईन नम्बर्स की जानकारी प्रदान की। डॉ. पोखरा ने बताया कि बचपन से किशोरावस्था की ओर अग्रसर होने पर लडकियों में मेन्सुरेशन के समय होने वाले मानसिक व शारीरिक बदलावों तथा स्वच्छता व स्वास्थ्य तथा पोषण संबंधी बातों के बारे में बताया साथ ही समाज में प्रचलित भ्रांतियों व मान्यताओं के बताते हुए वैज्ञानिक आधार पर बदलाव लाने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अन्त में सीबीए की प्रशासिका ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उपस्थित सभी छात्राओं को सदैव जागरूक रह कर समस्याओं के समाधान हेतु प्रेरित किया।