रिन्यू करवाने पर 1 मई से मिलेगा योजना का लाभ
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2021-22 में यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज को प्रदेश में लागू करने की घोषणा की गई थी, जिसकी अनुपालना में 1 मई, से प्रदेश भर में लागू मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की गई है। 30 अप्रेल, 2022 तक योजना में पंजीकरण करवाने पर 1 मई, 2022 से योजना में 10 लाख तक के निःशुल्क उपचार का लाभ ले सकेंगे।
30 अप्रेल के बाद में योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने पर योजना का लाभ 1 अगस्त, 2022 से मिल पायेगा। इसलिये जल्द से जल्द 30 अप्रेल, से पहले वंचित परिवार योजना में रजिस्ट्रेशन करवा लें। वही जिन परिवारों ने 850 रूपये देकर योजना में पहले रजिस्ट्रेशन करवाया था, वे भी 30 अप्रेल से पहले नजदीकी ई-मित्र पर जाकर पॉलिसी को रिन्यू करवा ले। जिससे उनको निःशुल्क उपचार की सेवायें प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नही हो। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में पात्र परिवारों एवं सामाजिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 के अलावा लघु सिमांत किसान, संविदा कर्मी, कोविड असहायो को भी पूनः पॉलिसी का रिन्यू करवाना होगा।