नन्हे परिंदो ने भरी हुनर की उड़ान
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। स्थानीय सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित भगत सिंह अमृत महोत्सव 2022 के तहत तीसरे दिन न्यू केम्पस, धारचा में समापन समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरिवल्लभ श्रीमाली ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका नाथद्वारा अध्यक्ष मनीष जी राठी, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री श्याम लाल ली गुर्जर, विशिष्ट अतिथि मोहन कृष्ण जोशी (वार्ड पार्षद), संस्थापक श्री नरेश प्रजापत, सचिव श्रीमती मोनिका प्रजापत एवं संस्था के प्रबन्धक श्री यशवन्त प्रजापत आदि के आतिथ्य में कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ।
नन्हे-नन्हे बच्चो की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम की शुरवात हुई जिसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसके अर्न्तगत विद्यार्थियो ने बड़ी ही सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियॉ देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में निर्णायक श्री तरूण कुमार जोशी एवं श्री राकेश कुमार जोशी थे। इस अवसर पर विद्यालय के श्री विष्णु कुमावत श्री अनिल जीनगर एवं श्री ऐश्वर्य शर्मा ने अतिथियों का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। संस्थापक श्री नरेश कुमार प्रजापत ने सभी बालको की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया। साथ ही अतिथि के रूप मे पूर्व प्राचार्य श्री रतन लाल जी कुमावत जी भी मौजुद थे जिन्होने बालको की शिक्षा के साथ संस्कारो का महत्व बताया। इस कार्यक्रम का संचालन क्षण प्रभा पालिवाल एवं अपर्णा श्रीमाली द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम मे श्री फारूख हुसेन, साजन माली, श्री हेमन्त प्रजापत, श्रीमती जमना कुमावत, श्रीमती प्रतिमा सनाढ्य, सुश्री कोमल प्रजापत, किरण सेन, यशोदा शर्मा, सुश्री पूजा वर्मा, सुश्री श्रेया बागरेचा, श्रीमती माया कुँवर सोलंकी, श्रीमती जमना कुमावत, श्रीमती नीतु सनाढ्य, श्रीमती चन्द्रा सोलंकी, श्रीमती शिवलता भाटी, श्रीमती पूजा सेन, आदि उपस्थित रहे।