राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। ’’शिक्षा के अधिकार’’ को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 4 अप्रैल 2022 को प्रात: 10:00 बजे मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ऑरेंज काउंटी सीनियर सेंकडरी स्कूल, राजसमंद एवं आलोक सीनियर सैंकेडरी स्कूल, राजसमंद का निरीक्षण किया गया।
मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने जानकारी दी की माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशानुसार शिक्षा के अधिकार को सुनिश्चित करने एवं ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से ’’ठनपसकपदह दंजपवद जीतवनही म्कनबंजपवदष्” अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में ऑरेंज काउंटी सीनियर सेंकडरी स्कूल, राजसमंद एवं आलोक सीनियर सैंकेडरी स्कूल, राजसमंद का निरीक्षण कर शिक्षा के अधिकार के तहत विद्यालय में आर.टी.ई की आरक्षित सीट की संख्या, आर.टी.ई. के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेशित बालको की संख्या, कक्षा 1-8 तक आर.टी.ई. के तहत अध्ययनरत बालकों की संख्या, बालकों को उपलब्ध पाठ्य पुस्तक, स्कूल बैग, गणवेश, वाहन सुविधा इत्यादि की जांच की गयी। उक्त निरीक्षण के दौरान श्री शिवकुमार व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा एवं सबंधित विद्यालों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहें एवं निरीक्षण में सहयोग किया।