उदयपुर (दिव्य शंखनाद)। पुलिस को अहमदाबाद से आगरा जा रही श्रीनाथ ट्रेवल्स की स्लीपर बस से करीब 4 क्विंटल 50 किलोग्राम चांदी की सिल्लीयां और 7 क्विंटल 72 किलोग्राम चांदी के आभूषण मिले हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने शनिवार की रात के समय बलिचा बाईपास पर नाकाबंदी करते हुए अहमदाबाद से आगरा जा रही श्रीनाथ ट्रेवल्स की स्लीपर बस नंबर आरजे 27 पीबी 3053 को रोक उसकी तलाशी ली। पुलिस ने चालक से बस के अंदर स्लीपर केबिन और साइड डिग्गी में भरे पार्सल के बारे में पूछा तो उसने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया।
पुलिस टीम ने बस को चेक किया तो बस के पीछे बने केबिन और साइड की डिग्गी में भारी मात्रा में पैक पार्सल नजर आए। चेक किया गया तो बस केबिन से 105 अलग-अलग वजन के पार्सल से करीब 4 क्विंटल 50 किलोग्राम चांदी की सिल्लियां और 7 क्विंटल 72 किलोग्राम चांदी के आभूषण मिले। पुलिस ने पार्सल के संबंध में बस चालक से वैध कागजात मांगे तो उसने कोई कागजात उपलब्ध नहीं होना बताया। जिसके बाद पुलिस ने सारा माल जब्त कर लिया।