कलम से कागज पर उकेरी भावनाएँ
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में मदर्स डे पर विभिन्न एक्टिवीटिज का आयोजन हुआ।
सीबीए की ज्योति शेखर ने बताया कि मदर्स डे पर सीनीयर विद्यार्थियों द्वारा माँ विषय पर विभिन्न कविता, गीत, निबन्ध, स्पीच आदि प्रस्तुत किये गये वहीं जूनियर विद्यार्थियों ने अपने कला कौशल का परिचय देते हुए माँ के प्रति अपनी भावनाओं को कलम से कागज पर उकेरते हुए कई मां के प्रति भावों को व्यक्त करती हुई कई कलात्मक कलाकृतियों का निर्माण किया। विद्यार्थियों ने अपनी माँ के लिए विविध रंगों एवं डिजाईन के क्राउन बनाऐं।
सब जूनियर वर्ग में शालिनी जोशी व मन्नत अरोडा ने प्रथम, मिशिका सुरेचा व धन्वी शर्मा ने द्वितीय तथा पंखु जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की कविता प्रतियोगिता में चार्वी कर्णावत ने प्रथम, खुशी यादव व नित्या माहेश्वरी ने द्वितीय तथा आराध्य दाधीच ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सॉन्ग कम्पिटिशन में शौर्य गुप्ता ने प्रथम, ध्रुव सोनी ने द्वितीय, मान्या भाटिया व दिव्य आमेटा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग की कविता प्रतियोगिता में अदिति माहेश्वरी ने प्रथम, अनुकृति नैनावा ने द्वितीय व प्रियल तायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं रिद्धिमा गोयल एवं नेहल शर्मा को कॉन्सोलेशन प्राईज दिया गया। वहीं सॉन्ग कम्पिटिशन में वृन्दा बापना ने प्रथम, ऐश्वर्य कुमावत ने द्वितीय तथा दिविशा यदुवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन चेतना शर्मा, कीर्ति शर्मा व रमा तिवारी ने किया।