राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। श्रमिकों के कल्याण एवं उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु संचालित अभियान “Building the Nation by Brick “ अभियान के तहत मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशन में गठित श्रम विभाग, पुलिस विभाग, चाईल्ड लाईन एवं पैनल अधिवक्ता की टीम ने दिनांक 16 मई 2022 देवथड़ी क्षेत्र के नरेगा स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नरेगा स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों से उनके श्रम कार्ड, भामशाह कार्ड इत्यादि की जानकारी ली गयी एवं श्रमिक कार्ड के फायदों के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही महिलाओं एवं पुरूष के लिये पृथक पृथक शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, प्राथमिक उपचार किट, न्यूनतम वेतन, बालश्रम की जांच की गयी।
वक्त निरीक्षण बालश्रम करते हुये नहीं पाया गया। श्रमिकों ने संवाद कर श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी एवं पैनल अधिवक्ता ऋषिराज पालीवाल ने विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर योजना एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान की। निरीक्षण के दौरान श्री भैरूलाल मीना, श्रम निरीक्षक, श्री ऋषिराज पालीवाल, पैनल अधिवक्ता, श्री वीरेन्द्र यादव, हेड कानिस्टेबल, चाईल्ड लाईन के भैरूलाल पालीवाल उपस्थित रहें।