नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। नाथद्वारा में लायंस क्लब नाथद्वारा श्री वल्लभा और नव युवक मंडल सनाढ्य समाज के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क डायबिटीज, बी एम आई व ब्लड ग्रुप केम्प में वैसे तो 65 से अधिक को अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत परामर्श, दवा व जांच की गई।
किन्तु पांच ऐसे भी आये जिन्होंने कहा कि मुझे तो बी एम आई कि जांच करवाना है जब ऐसे की रजिस्ट्रेशन के बाद वजन व ऊँचाई नापी गई, तो निर्धारित मापदंड से अधिक आने पर शुगर की जांच का कहा गया।
प्रातः 9 बजे गायत्री माता के सम्मुख केम्प का शुभारंभ किया गया। केम्प में 15 जनों की निःशुल्क ई.सी.जी की गई। शिविर में क्लब के तथा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सी.ए लायन गोविंद सनाढय क्लब के सचिव संदीप सुराणा ने बताया कि शिविर में गर्मी के मध्यनज़र सभी आवश्यक सुविधाएँ की गई। शिविर में मधुमेह से सम्बंधित जानकारी के लिए पुस्तिका का वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर समाज के सरपंच रजनीकांत सनाढय व सचिव महेश जोशी, महिला मंडल अध्यक्ष रेखा सनाढय तथा नवयुवक मण्डल के पधाधिकारियो द्वारा चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ़ का उपरना उड़ा कर ओर श्रीजी की छवि भेट कर आभार व्यक्त किया गया।
शिविर में क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन कोमल पालीवाल व लायन सौरभ लोढ़ा, जोन चेयरमैन दिलीप कसेरा व कोषाध्यक्ष यश जेन, क्लब के सदस्य लायन मजुला शर्मा, लायन राहुल पारिख, लायन तेजस राठी, लायन उत्सव भाटिया, लायन जितेंद्र पारिख, लायन मयंक बंग, लायन वैभव पामेचा, लायन पीयूष लोढ़ा व अन्य सदस्यों के साथ ही सनाढय समाज नव युवक मँडल के प्रियम, वासुदेव, मोहित ,घनश्यम, संदीप, हितेश अजय, कमलेश ओर महिला मँडल की सदस्या उपस्थित रहे।