नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल की 07 छात्राओं को बोर्ड परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने वर्ग में जिले में प्रथम आने पर बालिका शिक्षा फाउण्डेशन व शिक्षा विभाग द्वारा इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में साईन्स और कॉमर्स संकाय की छात्राओं को जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर नगद पुरस्कार एवं स्कूटी प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा। 12वीं साईन्स वर्ग की जनरल केटेगरी में खुशी गिरनारा व तन्वी भूतडा को, कॉमर्स वर्ग की माईनोरिटी केटेगरी जीनल जैन व सुहानी जैन को एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार के साथ-साथ स्कूटी भी प्रदान की जाएगी।
वहीं कक्षा 10 के ओबीसी वर्ग में मनीषा जांगिड, माईनोरिटी वर्ग में तनिषा पिपाडा व जनरल वर्ग में चार्वी पारीक को 75 -75 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। छात्राओं को कुल 6 लाख 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार के साथ 4 स्कूटी मिलेगी। सीबीए की प्रशासिका शीतल गुर्जर व समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।