भावी माता पिता के गोद मे आकर खेलने लगी शिशु बालिका
राजसमन्द(दिव्य शंखनाद)। जिले के शिशु गृह में 1 दिन की आई नन्ही बालिका जो तीन माह से आवासित को माता पिता मिल गए। नवजात बालिका को फरवरी माह में बाल कल्याण समिति को सरेंडर कर दिया गया।
जिसके तहत बाल कल्याण समिति की बैठक की गई। जिसमें अध्यक्ष कोमल पालीवाल सदस्य बहादुर सिंह चारण, सीमा डागलिया, रेखा गुर्जर व हरजेंद्र सिंह चौधरी उपस्थित रहे तथा बैठक में बालिका को लिगल फ्री किया गया व लिगल फ्री किये जाने के बाद विशेष दत्तक ग्रहण एजेंसी के अधीक्षक विकास खटीक व कॉर्डिनेटर प्रकाश चन्द्र सालवी के द्वारा सरकार के राष्ट्रीय कारा CARA पोर्टल पर गोद की प्रक्रिया हेतु अपलोड किया गया। जिस पर राष्ट्रीय सूची के अनुसार राजस्थान के बाहर के परिवार का नियमानुसार चयन होने पर बालिका को गोद लेने बुधवार राजसमन्द पहुचे।
बालिका को गोद दिए जाने से पूर्व दस्तावेज का निरीक्षण सहायक निदेशक जयप्रकाश चारण के द्वारा किया गया व स्वास्थ्य निरीक्षण सत्यापन डॉ सारांश सम्बल के द्वारा किया गया। बालिका को अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण इकाई तथा जिला कलेक्टर निलाभ सक्सेना को अपनी गोद मे लेकर बालिका के नव पिता को गोद मे दिया। इस दौरान गोद लिए जाने वाले भावी माता पिता व भावी दादा दादी भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा ख़ुशी जाहिर की गई। जिला कलेक्टर के द्वारा भावी परिवार से बात की तथा बालिका के स्वास्थ्य व शिक्षा हेतु श्रेष्ठ रखे जाने का कहा व शुभकामनाएं दी।
सहायक निदेशक द्वारा बताया कि किसी को भी शिशु गोद लेना होता है तो उसे कारा पोर्टल पर आवेदन करना होता है। इस दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य सीमा डागलिया, बहादुर सिंह चारण व हरजेंद्र सिंह चौधरी, कपिल चारण, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शर्मा, आया सुगना छिपा व सुनीता उपस्थित रहे।