आधुनिक तकनीकी से खेती से होगी आर्थिक उन्नति
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि परम्परागत खेती के स्थान पर आधुनिक तकनीकी का उपयोग करने पर किसानों की आर्थिक उन्नति होगी।
इससे किसानों के साथ साथ देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। इसलिए सभी किसान आधुनिक तकनीक के उपयोग ओर वाणिज्यिक फसलों की ज्यादा से ज्यादा बुवाई करें। जिला कलक्टर आज बुधवार को कानादेव का गुड़ा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि इस राजसमंद जिले में किसानों की उन्नति हेतु 3000 से अधिक किसानों को वाणिज्यिक फसलो के उन्नत बीज वितरण किये हैं।
इससे पूर्व शिविर प्रभारी डॉ. दिनेश राय सापेला ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर तहसीलदार राजेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा 70 नामांतरण खोले गए 2 सहमति विभाजन किये गए 70 रिकॉर्ड शुद्धिकरण किये गए और 23 प्रतिलिपियां दी गई। इसके साथ ही पंचायत राज विभाग द्वारा 4 पट्टे जारी किए प्रधानमंत्री आवास की तृतीय किश्त 76 में से 43 जारी की गई कुल नरेगा श्रम नियोजन 1361 की गई मनी आर्डर पेंशन 7 हेल्ड पेंशन 1 रिटर्न पेंशन 8 के आवेदन निस्तरित किये गए एवम राशन कार्ड 6 प्रिंट किये गए। चिकित्सा विभाग द्वारा दवा वितरण 40 दिव्यांग प्रमाण पत्र 8 बीपी शुगर जांच 6 की गई आयुर्वेद विभाग द्वारा 39 लोगो को दवा वितरण की गई।
इस अवसर पर पशुचिकित्सा विभाग द्वारा 49 दवा वितरण की गई कृषि विभाग द्वारा 66 मिर्च मिनी किट वितरण किये गए एवम 35 के मृदा कार्ड जारी किए गए विधुत विभाग द्वारा 3 मीटर वितरित किये एवम 2 प्रार्थियों का शिकायत निवारण किया रोडवेज द्वारा 1 व्यक्ति की रोडवेज पास जारी किया गया। इस अवसर पर विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह व शिविर में समाजसेवी हरिसिंह राठौड़ पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी भी मौजूद रहे।