राजसमन्द(दिव्य शंखनाद)। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा जहां तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही तम्बाकू मुक्ति के लिये शपथ ली जायेगी। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलो में तम्बाकू मुक्ति के लिये शपथ कार्यक्रम का वृहद स्तर पर आयोजित किया जायेगा।
राज्य स्तर से जारी कार्ययोजना के अनुसार जिले में नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, स्काउट्स गाईड, एनएसएस, समाज कल्याण अन्तर्गत संचालित छात्रावासो, सभी कोचिंग सेन्टर्स, सभी पुलिस स्टेशनो, पुलिस लाईन, पुलिस अकेडमी, समस्त कारागृहो, सभी राजकीय एवं निजी ब्लड बेंक, रजिस्टर्ड ब्लड डोनर्स एवं रक्तदान संस्थाओं, समस्त आशा सहयोगनीया, स्वास्थ्य मित्र, ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समितियों, जिला परिषद्, पंचायत समितियो एवं ग्राम पंचायतो,सभी नरेगा साईट्स, सभी प्राईवेट एवं राजकीय मेडिकल कॉलेजो, सभी चिकित्सा संस्थानो, सभी उजाला क्लिनिको, सभी नर्सिंग संस्थानो, सभी उच्च शिक्षा संस्थानो, राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालयो, बार काउंसिल एवं जिला विधिक प्राधिकरण, समस्त नगरपालिका, नगरपरिषद्, नगर निगमो, रोडवेज बस डिपोख् निजी बस डिपो, देवस्थान एवं मदरसो, कृषि उपज मंडीयो, रेलवे स्टेशनो, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के तहत संचालित निर्माण कार्यस्थलो पर तम्बाकू सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रमो एवं तम्बाकू मुक्त राजस्थान बनाने के लिये शपथ ली जायेगी।
इसके लिये राज्य एवं जिला स्तर से विभिन्न अधिकारीयों एवं कार्मिको को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी जिम्मेदार अधिकारीयों कार्मिको को उसी दिन राज्य स्तर पर निर्धारित रिपोर्टींग प्रारूप में सूचना मय फोटोग्राफ भिजवाने होंगे।