राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। 28 मई अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग, राजसमंद द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम दिन एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आसोटिया में किया गया।
जिसमें आयुक्त स्काउट एण्ड गाईड छैल बिहारी शर्माए डॉ. ज्योतिका चौधरीए सुश्री मोनिकाए महिला थाना प्रभारी संगीता बंजारा, करियर महिला मण्डल से भावना पालीवाल, नेहरू युवा केन्द्र से नीलेश पालीवाल, सखी वन स्टॉप सेन्टर प्रबन्धक सुनीता खटीक, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र से यशोदा सोनी तथा संगीता जाटए तथा लगभग 85 किशोरी बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में पुष्पा लोधा, प्रीति बंशीवाल एवं अमृत जांगिड़ आदि भी उपस्थित रहें।
करियर महिला मण्डल से भावना पालीवाल द्वारा ष्ष्माहवारी शर्म की बात नहीं है गर्व की बात है इसे छुपाओ नहीं। अन्धविश्वास को तोड़ों। 25 दिन खाना खाते और उन पांच दिनों में क्यों नहीं खातेष्ष् इस छोटी सी कविता के माध्यम से समझाने की कोशिश की गई। संगीता चौधरी महिला थाना ने माहवारी पर जानकारी देते हुए सेनेटरी नेपकिन के उपयोग एवं निस्तारण के बारे में एवं गुड एण्ड बेड टच के बारे में जानकारी दी।
इस प्रकार विभिन्न संस्थाओं एनएसएसए स्काउट एण्ड गाइड के साथ माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्ययोजना बनाने हेतु चर्चा की गई इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हएै 28 मई को जिले की सभी 214 ग्राम पंचायतों में अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर विशेष जाजम बैठकों का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने किया महावारी स्वच्छता पर पेंन्टिग का विमोचन महावारी स्वच्छता पर पेंटिंग का विमोचन जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने किया इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग की रश्मि कौशिश व अन्य महिलायें मौजूद रही।