राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। “तम्बाकु के सेवन से होता है कैंसर इसलिए तम्बाकु के सेवन से रहे दूर’’ यह विचार मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने 31 मई 2022 को प्रातः 10 बजे विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के अवसर पर प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित विधिक जागरूकता एवं शपथग्रहण शिविर में व्यक्त किये।
मनीष कुमार वैष्णव ने जागरूकता शिविर कार्यक्रम का परिचय देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष 31 मई को लोगों के बीच तम्बाकु सेवन के नुकसान के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व तम्बाकु निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है। वैष्णव ने बताया कि धुम्रपान करवाने वाला व्यक्ति स्वयं के स्वास्थ्य पर खतरे में डालता है साथ ही अपने आसपास में रहने वाले व्यक्तियों का जीवन भी खतरे में डालता है। तम्बाकु के सेवन से न केवल शारिरीक नुकसान होता है अपितु आर्थिक हानि भी पहुंचती हैं, साथ ही तम्बाकु के सेवन से गंदगी का प्रसार होता हैं। तम्बाकु सेवन से कैंसर होने का सर्वाधिक संभावना रहती है। जिससें स्वयं एवं उसके परिवार को मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं।
इसलिए वैष्णव ने सभी प्रतिभागियों को न तो स्वयं तम्बाकु के सेवन करने एवं ना ही अपने परिजन, मित्र, पडोंसी को तम्बाकु का सेवन नहीं करने के लिये शपथ दिलाई एवं जागरूक करने का आह्वान किया।
उल्लेखनीय है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला कारागृह, किशोर गृह, बालिका गृह एवं इनपसकपदह दंजपवद इतपबा इल इतपबा अभियान के तहत गठित टीम द्वारा भी विभिन्न कार्यस्थलों के श्रमिकों के कल्याण के सबंध में निरीक्षण कर श्रमिकों को तम्बाकु का उपयोग नहीं करने हेतु शपथ दिलवायी गयी।