नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। सरदार भगतसिंह शिक्षण संस्थान मे 03 जून 2022, शुक्रवार को हैप्पी हाइक समर कैंप का भव्य समापन किया गया।
प्रधानाचार्य श्री हरिवल्लभ श्रीमाली ने बताया की संस्थापक श्री नरेश कुमार प्रजापत, सचिव मोनिका प्रजापत एवं संस्था के प्रबंधक यशवन्त कुमार प्रजापत नेमाँ सरस्वती के सम्मुख दिप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।
केम्प के प्रभारी यशवन्त कुमार प्रजापत ने बताया कि केम्प मे अनेक गतिविधियों जिसमें कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान, इंग्लिश स्पोंकन, डांस, मेहन्दी, आर्ट एण्ड क्राफ्ट आदि के साथ बालको को स्वावलम्बन की शिक्षा दी गई। प्रतिदिन केम्प में बालकों को मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने हेतु श्रीमती जमना कुमावत द्वारा योग शिक्षा दी गई। जिसमे कम्प्यूटर शिक्षण हेतु श्री अनिल जीनगर ने बच्चो को विगत 15 दिनों में माईक्रोसॉफ्ट वर्ड , पेन्ट , माईक्रोसॉफ्ट एक्सल का बेसिक ज्ञान दिया गया।
इंग्लिश स्पोकन हेतु ऐश्वर्य शर्मा ने बच्चो को इंग्लिश मे बात करना एवं व्यावहारिक रूप आने वाले शब्दो का ज्ञान दिया गया, जो कार्यक्रम मे देखने मिला। नृत्यकला हेतु स्नेहा सुथार ने बालको को 15 दिनों मे नन्हे-मुन्ने बच्चो में नृत्य के प्रति लगाव उत्पन्न कर दिया जिनकी कई जलक कार्यक्रम मे दिखाई दी एवं मेहन्दी हेतु श्रीमती भावना सुथार द्वारा बालिकाओं को मेहन्दी के कई तरह के डिजाईन अपने हाथो पर बनाना सिखाया जिससे सभी बालिकाओं ने स्वयं अपने हाथो पर मेहन्दी की डिजाईन बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अन्त में बालको को अपने कार्य के अनुसार प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये व सभी बालको को अल्पाहार करवाकर केम्प का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा महिमा माली एव जोया फातिमा ने किया।