राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। ’’पर्यावरण संरक्षण हेतु’’ अभियान के सफल संचलन हेतु 3 मई 2022 को मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के सचिव मनीष कुमार वैष्णव, ने जानकारी देते हुये बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं सिंगल युज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशन में माह जून विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण, जलाश्यों की सफाई, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण, सिंगल युज प्लास्टिक का दुष्परिणाम, वायु प्रदुषण, जल प्रदुषण, ध्वनि प्रदुषण, इत्यादि के बारे में आमजन में जागरूकता पैदा की जानी है। इस हेतु जागरूकता शिविर, जागरूकता रैलीयां, जागरूकता रथ, सेमीनार/वर्कशॉप, विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया जावेंगा इस हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में विभिन्न विभाग यथा, नगर परिषद्, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, वन विभाग, जलदाय विभाग, शिक्षा विभाग, एन.जी.ओ. इत्यादि के साथ समन्वय एवं सहयोग लिया जावेगा साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधीनस्थ कार्यरत पीएलवी के माध्यम से जिले के दुरस्थ स्थानों पर विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन एंव वृक्षारोपण किया जावेंगा।
बैठक में नगर परिषद् के आयुक्त जनार्दन शर्मा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के राकेश कुमार सेनी, आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट श्री भंवर सिंह चौहान, शिक्षा विभाग के महेन्द्र सिंह झाला, प्रदुषण नियंत्रण विभाग के अनुराग यादव वन विभाग के नेनाराम माथुर उपस्थित रहें।