नाथद्वारा(दिव्य शंखनाद)। जिले श्रीजी पब्लिक सीनियर सेकण्डरी स्कूल के कक्षा 5 (प्रारम्भिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन) एवं कक्षा 8 (प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता परीक्षा) का परीक्षा परिणाम गुणात्मक एवं संख्यात्मक दृष्टि से उत्कृष्ट रहा। कक्षा 5 की परीक्षा में प्रविष्ठ कुल 113 विद्यार्थियों में से 74 ने A, 36 ने B, तथा 03 विद्यार्थियो ने C ग्रेड प्राप्त की। इसी तरह कक्षा 8 की परीक्षा में प्रविष्ठ कुल 138 विद्यार्थियो में से 75 ने A, 55 ने B, 07 ने C तथा 01 विद्यार्थी ने D ग्रेड प्राप्त की।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा पूर्व में घोषित विज्ञान एवं वाणिज्य के परिणामों में भी श्रीजी पब्लिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के निदेशक हेमन्त शर्मा ने इस उपलब्धि को संस्था के संरक्षक एवं मिराज प्रोडक्ट्स के सी.एम.डी. मदनलाल पालीवाल के मार्गदर्शन एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की मेहनत का परिणाम बताया। विद्यालय की सह निदेशिका डॉ. लविना शर्मा एवं प्रधानाचार्य महिपाल सिंह शक्तावत ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिये विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को बधाई दी एवं बोर्ड के अभी तक जारी परीक्षा परिणामों में श्रीजी पब्लिक स्कूल द्वारा जिले में अपनी श्रेष्ठता हमेशा की तरह बनाये रखने पर प्रसन्नता व्यक्त की।