नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। द कृष्णा एकेडमी श्रीनाथ कालोनी A, पुलिस थाना के पास नाथद्वारा में आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा व द कृष्णा एकेडमी नाथद्वारा के सानिध्य में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजन किया गया।
प्रभारी (डॉ. राजेन्द्र कुमार जांगिड) राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा ने बताया कि शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद शीतल पालीवाल, एकेडमी के संस्था प्रधान हेमलता गोस्वामी, संचालक दीनदयाल गोस्वामी के द्वारा भगवान धन्वन्तरी को दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
शिविर में डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड व डॉ. गीताजंली द्वारा सामान्य व विशेष रोग जैसे मस्सा (पाईल्स), मधुमेह, रक्तचाप, थायराइड, सफेद दाग, दाद, खाज,खुजली, सोरायसिस कील-मुहांसे, चेहरे पर कालापन, हाथ-पैरो का फटना, मुहॅ पर अनचाहे बाल, दाग-धब्बे बालो का झडना, गंजापन, माहवारी न आना, बच्चेदानी में गांठ, बाल रोग हकलानाध्तुतलाना, दुर्बलता, उल्टी, अतिसार, दातों का निकलना से संबंधित 56 मरीजों की निःशुल्क जांच एवं चिकित्सा परामर्श देकर उपचार किया। इसके साथ ही 18 मधुमेह रोगी की शुगर की निःशुल्क जांच की गयी। शिविर में घनश्याम कुमावत, नर्सिंग स्टॅाफ देवीलाल कम्पा., निर्मला नर्स, बसन्त परिचारक व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।