स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण परियोजना एवं हिन्दुस्तान जिंक मिलकर करेंगे रेलमगरा की 10 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस
हिन्दूतान जिंक सीएसआर से ग्राम पंचायतों को कचरा मुक्त कर स्वच्छ भारत मिशन में करेगा सहयोग
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिले की रेलमगरा पंचायत समिति क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतें हिन्दूस्तान जिंक के सहयोग से कचरा मुक्त कर ओडीएफ प्लस मॉडल पंचायते बनायी जायेगीए जिसमें ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबधन के बेहतर क्रियान्वयन के लिये जिंक सीएसआर के तहत पंचायतों को स्थानीय आवश्यकता अनुसार सहयोग करेगा।
हिन्दुस्तान जिंक के सभागार में 10 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों व हिन्दुस्तान जिंक के अधिकारियों के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमन्द की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान भुवनेश्वर सिंह चैहान अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमन्द ने सहभागियों को विस्तार पूर्वक ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन हेतु आवश्यकता गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
बैठक के दौरान हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर हेड अनुपम निधी द्वारा बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से चर्चा कर ओडीएफ प्लस के क्रियान्वयन हेतु सुझाव लिये। अनुपम निधी ने बैठक के दौरान बताया कि वर्तमान में जिंक द्वारा रेलमगरा एवं मेहन्दुरिया ग्राम पंचायतों में कचरा संग्रहण हेतु वाहन उपलब्ध करवाया गया है जिसके माध्यम से घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है एवं राजपुरा व खड़बामणियां पंचायतों में आगामी दिनों में वाहन उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है।
इससे पूर्व बैठक की शुरूआत में नानालाल सालवी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा ओडीएफ प्लस के घटकों एवं ओडीएफ प्लस की विभिन्न श्रेणियों उदयमान, उज्ज्वल एवं उत्कृष्ट के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में शुभम सुखवाल एसएलडब्ल्यूएम एक्सपर्टए, अभय गौतम सीएसआर हेड दरिबा, भुवनेष शर्मा सीएसआर प्रतिनिधी, गिरिराज आगाल सहायक विकास अधिकारी, दिनेश गुर्जर खण्ड समन्वयक एसबीएम उपस्थित रहे। राजपुरा, खड़ बामणिया, काबरा, कोटड़ी, मेहन्दूरिया, गवारड़ी, सिंदेसर कलॉ, बामणियां कलॉ, सांसेरा, रेलमगरा इन पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।