जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. यहां पर रोज हजारों कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. इसके अलावा रोज कई मरीजों की मौत हो रही है. ऐसे में लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. वहीं, कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार और कोरोना वॉरियर्स दिनरात काम कर रहे हैं. इसी बीच खबर है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आज से स्वास्थ्य भवन में 24 घंटे के लिए हेल्प डेस्क शुरू की जा रही है. इसका हेल्पलाइन नंबर 2225624, 2225000 है. इन नंबरों पर इलाज में आ रही किसी भी कठिनाई का निवारण किया जाएगा. इसकी जानकारी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दी.
कल खबर सामने आई थी कि कोरोना अब राजस्थान में भी अपने पूरे पैर पसारता नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,355 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं 74 लोगों ने इस बीमारी के समने दम तोड़ दिया है. इन आंकड़ाें को मिला कर राजस्थान में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,27,616 हो गई है. वहीं कुल मामले अभी तक पांच लाख के करीब पहुंच गए हैं. वहीं मौत की संख्या 3527 हो गई है.