बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने ली बैठक
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। कैबिनेट मंत्री डॉ चंद्रभान ने कहा कि 20 सूत्री कार्यक्रम योजना 1975 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस योजना में मूल उद्देश्य गरीबी को हटाना वंचित वर्ग के गरीब और आर्थिक शोषण को रोकना उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना सरकार की योजनाओं का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि बीसूका के कारण गरीबी में कमी आई है देश की सबसे बड़ी समस्या जनसंख्या है सरकार विकास के लिए फ्लैगशिप योजनाओं के के माध्यम से विकास कार्य करवा रही हैं सड़के बनवाना शिक्षण, संस्थाएं खोलना, पीएससी सीएससी खोलना, नरेगा को लागू करना, मेडिकल कॉलेज खोलना, प्रधानमंत्री आवास योजना, चारागाह डीएमएफटी के कार्य, आधुनिक प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना, जल जीवन मिशन योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व योजना, इन सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग करें आमजन को ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके सभी विभागों में योजनाओं की रैंकिंग होगी जब ही वास्तविकता का पता चलेगा। कार्यक्रम एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान सिंह की अध्यक्षता में ‘‘अनीमिया मुक्त राजसमन्द ‘‘ का पोस्टर विमोचन किया गया।
जिसमें जिले के गणेशलाल परमार, पूर्व विधायक कुम्भलगढ, नीलाभ सक्सेना जिला कलक्टर, उत्साह चौधरी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रामचरण शर्मा अति. जिला कलक्टर, नन्दलाल मेघवाल उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, डॉ. दिनेश राय सापेला उपखण्ड अधिकारी, राजसमन्द, भूवनेश्वर चौहान अति. मुख्य कार्यकारी, डॉ. प्रकाशचन्द्र शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इत्यादि जिले अन्य सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे।
- योजना रू जिला कलक्टर के आदेश आदेशानुसार जिले में एक अभियान के स्वरूप में प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर ‘‘अनीमिया मुक्त राजसमन्द 2022‘‘ का आयोजन किया जायेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य जिले में अनीमिया की दर को कम करना हैं। जिले के 6 माह से 59 माह तक के लगभग एक लाख बालकध्बालिकाओं का सर्वे कर आंगनबाडी केन्द्र पर हिमोग्लोबिन जांच कर आयरन फोलिक एसिड सिरप पिलाई जायेगी जिससे राजसमन्द को अनीमिया मुक्त किया जा सकें।
- आईसीडीएस व मेडिकल विभाग की कार्य योजना – आंगनबाडी कवरेज एरिया में आने वाले समस्त 6 माह से 59 माह तक के बालकध्बालिकों का आंगनबाडी कार्यकर्ताध्महिला पर्यवेक्षक द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा हैं।
- बच्चों का स्क्रिनिंग रू- चिकित्सा विभाग द्वारा एचबी जाँच मषीनें तैयार कर प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर अपनी टीम भिजवाकर रजिस्ट्रर्ड बच्चों की जांच करेगें। टीम द्वारा हिमोग्लोबिन की जांच कर आयरन फोलिक ऐसिड की सिरप बच्चों को पिलाई जायेगी। प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर शिविर आयोजित किया जायेगा। इसके लिये आंगनबाडी केन्द्र पर शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा को पाबन्द किया हैं।
- मेडिसन वितरण एवं खुराक रू- चिकित्सा विभाग द्वारा प्थ्। ैलतनच एक बालक पर 2 सिरप (50एमएल) व ।सइमकं्रवसम ैलतनच का वितरण किया जा जायेगा।
- शक्ति दिवस का आयोजन रू- माह के प्रथम मंगलवार को शक्ति दिवस का आयोजन किया जायेगा।