नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में एकेडमिक एक्सीलैन्स अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा थे वहीं अध्यक्षता सीबीए की प्रशासिका शीतल गुर्जर ने की। 8वीं बोर्ड के परिणामों में सीबीए के कुल 96 विद्यार्थियों में से 83 ने ए तथा शेष 13 विद्यार्थियों ने बी ग्रेड प्राप्त किया। साथ ही इंग्लिश में 94, संस्कृत में 86, विज्ञान में 85, हिन्दी में 77, सामाजिक विज्ञान में 74 तथा गणित विषय में 63 विद्यार्थियों ने ए ग्रेड प्राप्त की।
एकेडमिक एक्सीलैन्स कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा 8वीं बोर्ड में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशासिका शीतल गुर्जर व निदेशक शिवहरि शर्मा द्वारा ट्रॉफी एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही निदेशक व प्रशासिका द्वारा सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
उल्लेखनीय है कि आगामी समय में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संयोजन सीमा यादव तथा श्वेता सोनी ने किया।