राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ. सी.पी जोशी की मांग पर राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नाथद्वारा जिला चिकित्सालय में डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के निवास के लिये क्वार्टर्स एवं राजसमंद जिला चिकित्सालय में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग के विस्तारीकरण हेतु 50 बैड एवं उपकरणो की स्वीकृती प्राप्त हुई है।
डॉ. सी.पी जोशी के निजी सचिव उत्तम शर्मा ने बताया की नाथद्वारा जिला चिकित्सालय में पदस्थापित डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के सुविधा के लिये 7 करोड़ 62 लाख की लागत से क्वार्टर्स का निर्माण किया जायेगा। वही 3.30 करोड़ की लागत से आर.के राजकिय जिला चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य का विस्तारीकरण कर 50 अतिरिक्त बैड की वृद्धि की जायेगी तथा 20 लाख के नवीन चिकित्सकीय उपकरण स्थापित किये जायेंगे।
उत्तम शर्मा ने बताया की डॉ. सी.पी जोशी के प्रयासो से जिले में स्वास्थ्य के मुलभुत ढांचे को लगातार मजबुत किया जा रहा है। जिससे जिले के निवासीयों को स्थानिय स्तर पर ही निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवायें उपलब्ध हो सके।