बाल कल्याण समिति ने किया परिजन को पाबन्द
राजसमन्द(दिव्य शंखनाद)। जिले में विद्यालय सत्रांक समाप्ति के पश्चात् जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र में साकार स्वप्नम के तहत बाल श्रमिको को बालश्रम से मुक्त कराने तथा बाल भीक्षावृति को रोकने के उद्देश्य से कार्यवाही के तहत 16 बच्चों को दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।
राजनगर से दो नाथद्वारा से 4 एवं केलवाड़ा से 4 भिक्षावृति के एवं पुलिसथाना रेलमगरा, केलवा, कुंवारिया, राजनगर, देवगढ, नाथद्वारा, भीम, चारभुजा के बाल श्रमिकों को दस्तयाब कर नियोजक के विरूद्ध विभिन्न प्रकरण दर्ज किये गये। बालकों के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बचपन बचाओ के तहत कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन उक्त साकार स्वप्नम अभियान में सहयोगी है। बालकों के हित व अधिकारों के संरक्षण के लिए बाल कल्याण समिति के द्वारा विशेष बैठक की गई। बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल व सदस्य बहादुरसिंह चारण, हजेन्द्र सिंह चौधरी, सीमा डागलिया तथा रेखा गुर्जर उपस्थित रहे।
अध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि बाल कल्याण समिति के द्वारा भिक्षावृति एवं बालश्रम के मामलो में दस्तयाब परिजनों को भिक्षावृति न कराने व बालश्रम न कराने हेतु पाबन्द किया गया तथा बालकों के विद्यालय अध्ययन के प्रमाण पत्र पेश करने एवं शिक्षा स्वास्थ्य पर बालकों का विशेष ध्यान रखने हेतु पाबन्द किया जाकर बालकों को सुपूर्द किया गया। इस दौरान किशोर गृह के अधीक्षक विकास खटीकए विकास विजयवर्गीयए मोना नन्दवाना, जितेन्द्र कुमार रेगर, कमल देराश्री, अशोक, रमेशजी, मुकेश पालीवाल उपस्थित रहे।