राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत सभी स्वीकृत कार्यों के क्रियान्वयन में तत्परता व तेजी लाकर अधिक से अधिक लोगो को कार्यरत जल संबंध से लाभान्वित करने के लिये विभाग को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में सदस्य सचिव व अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियात्रिंकी विभाग वृत शिवदयाल मीणा ने राजसमन्द के ग्रामों में पेयजल स्थिति व योजना के क्रियान्वयन की स्थिति व विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत चल रही जिले की प्रगति के बारे में सम्बन्धित बिन्दुओं पर आवश्यक जानकारी दी।
इस अवसर पर अटल भूजल योजना के बारे में ब्लाक वाटर प्लान की प्रगति, अटल भूजल योजना के अन्तर्गत चयनित ब्लाक्सं की ग्राम पंचायतों में प्रति वर्ष जागरूकता प्रति ग्राम पंचायत 6 प्रशिक्षण आयोजित करने के बारे में निर्देश दिये गये।
बैठक में अधीक्षण अभियंता वाटर शेड सी.पी. बागडी, आरएएस प्रशिक्षु शिवराज मीणा, मौनिका सामोर, भुजल वैज्ञानिक संदीप जैन, अधिशाषी अभियंता परियोजना बाघेरी नाका विमल प्रकाश सिसोदिया, सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियात्रिंकी विभाग देवीसिंह चौधरी, दीपेश चौधरी, लोकेश वर्मा, राहुल, ओमप्रकाश खारोल, शुभम् बागोरा आदि उपस्थित थे।