राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। टीबी मुक्त राजस्थान अभियान में रेलमंगरा कि आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेन्टर मौरा ने राज्य स्तर पर प्रथम प्राप्त किया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॅा. हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि राज्य स्तर से सभी जिलो में 1 मई से 30 जून तक दो माह का टीबी मुक्त राजस्थान अभियान चलाया गया। जिसमें राजसमंद जिले के ब्लॅाक रेलमंगरा कि आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेन्टर मौरा ने सरानीय कार्य कर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस हेतु जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पर सम्मारोह में जिला स्तर से चिकित्सा अधिकारी जिला क्षय निवारण केन्द्र राजसमंद डॅा. राम निवास जाट एवं सीएचओ पदमा कुमावत को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॅा. हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के अन्तर्गत जिले के 6 ब्लॅाक के 50 आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर अभियान चलाया गया था। जिसके तहत आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर कार्यरत सीएचओ आशा सहयोगीन एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर सभी पुराने टीबी मरीजों कि स्किनिग, पुराने कोविड़ 19 मरीजों कि स्किनिग ,पीएलएचआईवी मीरीजों कि स्किनिग टीबी हेतु कि गई।
जिसमें से संम्भावित टीबी मरीजों कि टीबी जांच कि करवाई गई। और ईलाज पर चल रहे सभी रोगियों को निक्षय पोषणा योजना से जोडने हेतु उनके बैंक खाता संख्या को निक्षय पर ईन्द्राज करवायें गयें। इस सम्पुर्ण अभियान को जिला स्तर से जिला कार्यक्रम समन्वयक तरूण श्रीमाली ने एवं ब्लॅाक स्तर से एसटीएस द्वारा मोंनिटरिग किया गया ।