नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। नाथद्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एण्ड मैंनेजमेंट, के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सहायक आचार्य डॉ. मुकेश शर्मा ने केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, श्रीरघुनाथ कीर्ति परिसर, देवप्रयाग उत्तराखण्ड में आयोजित दो दिवसीय वर्चुअल अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में “उपनिषदों में योग के पुट” विषय पर अपना पत्रवाचन प्रस्तुत किया।
डॉ. मुकेश शर्मा ने पत्रवाचन मे बताया कि वैदिक साहित्य में उपनिषदों का अपना महत्व है। इन उपनिषदों का वर्ण्य विषय ब्रह्म, आत्मा, प्राण, जीव-जगत, पुनर्जन्म, योग साधना आदि है। उन्होंने ईश, कण्ठ, प्रश्न, मुण्डक, ध्यानबिन्दु, शाण्डिल्य, योगकुण्डल्य, जाबालदर्शन योगराज आदि उपनिषदों में वर्णित योग के पुट पर प्रकाश डालते हुए अपना शोध पत्र वाचन किया। इस उपलब्धि पर संस्थान के प्रबंध निदेशक दीपेश पारीख, प्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा डॉ. मुकेश शर्मा को बधाई दी।