नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। नाथद्वारा विधि महाविद्यालय में डॉ. भीम राव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय द्वारा जारी पाठ्यक्रम के अधीन विधि संकाय के प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं के द्वारा मूट कोर्ट का आयोजन किया गया।
इस मूट कोर्ट को एक आभासी न्यायालय के रूप में दर्शीत करते हुए उक्त मूट कोर्ट में भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्णीत एक बहु प्रसिद्ध वाद “K.M. नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य AIR 1961” के वाद पर आधारित होकर आयोजन किया। उक्त मूट कोर्ट में सभी छात्र एवं छात्राओं ने सक्रिय भूमिका में भाग लेकर सफल बनाया। मूट कोर्ट आयोजन के मुख्य अतिथि संतोष जी सनाढ्य (अभियोजन अधिकारी, न्यायालय ADJ नाथद्वारा) विशिष्ट अतिथि संजय माण्डोत जी अधिवक्ता नाथद्वारा, डॉ. पंकज राठीए, धर्मेश पालीवाल थे।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता नाथद्वारा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के निदेशक दिपेश जी पारीख ने की। उक्त कार्यक्रमों में अतिथिगणों ने विधि में अधिक पारंगत होने, वर्तमान में आ रही चुनौतियों को अधिक कारगर ढंग से समझने, विधि के अध्ययन में वर्तमान में सूचना एवं प्रौद्योगिकी के संसाधनों का अधिक उपयोग करने एवं विधि के अध्ययन को अधिक सकारात्मक एवं जन उपयोगी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। मूट कोर्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागी हर्षिता त्रिपाठी, सुषमा माण्डोत, रानू जोशी, दिव्या जैन, सूरज सिंह राठौड़, सुनिल शर्माए, परेश पालीवाल, हर्षित जैन, पायल, गेंगाराम, तमन्ना, रीना, राज, शुभम आदि थे।मूट कोर्ट आयोजन समिति की सदस्या नेहा वर्मा एवं निधी जैन थी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरिश कुमार ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।